Abhi Bharat

गोपालगंज : जिले के क्रिकेटर मुकेश को आईपीएल में शामिल किए जाने पर खुशी का माहौल

गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां के क्रिकेटर मुकेश कुमार ने आईपीएल में जहां बड़ी लंबी छलांग लगाई है. वहीं करोड़ों रुपए की बोली के बाद मुकेश कुमार के गांव में जश्न का माहौल है. जैसे ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को साढ़े 5 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. उसके बाद उनके गांव काकड़कुंड में जमकर आतिशबाजी की गई.
मुकेश कुमार के पैतृक गांव काकड़कुंड में उनके परिजन इस उपलब्धि से खासे खुश है.

मुकेश की मां मालती देवी ने बताया कि आईपीएल में जब मुकेश कुमार की बोली साढ़े पांच करोड़ में लगाई गई और उन्हें इसकी सूचना मिली तो उनकी सभी मनोकामना पूरी हो गई है. मालती देवी ने बताया कि मुकेश अपने व्यस्ततम प्रोग्राम में भी समय निकाल कर हमेशा उन्हें फोन करते हैं. उनका हाल चाल लेते हैं और दवा दवाई के बारे में पूछते हैं.

मुकेश के सहयोगी रहे स्थानीय क्रिकेटर व शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि गोपालगंज में वर्ष 2009/10 में सद्भावना कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसी टूर्नामेंट में मुकेश कुमार ने बहुत ही बेहतरीन बॉलिंग की थी। जिसके बाद उनकी प्रतिभा खुलकर सामने आई. वर्ष 2010/11 मुकेश का चयन बिहार इलेवन में हुआ था. इसके बाद 2014 में बंगाल रणजी में हुआ, फिर आज मुकेश की आईपीएल में बोली ने एक बार फिर उनको चर्चा में ला दिया है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.