नालंदा : ड्रोन कैमरे से कोर एरिया में किया जा रहा है सैनिटाइज, बीएमपी जवान लोगों से मास्क पहनने की कर रहे हैं अपील

नालंदा में कोरोना के 34 संक्रिमतों के मिलने के बाद नगर के तीन इलाकों को कोर एरिया क्षेत्र में बांटा गया है. इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस सीलिंग इलाके के लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन करें, इसको लेकर यहाँ के सभी दुकानों को भी बंद कर दिया गया है ताकि लोग अपने अपने घरों में ही रहे.

हालांकि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से व्हाट्सएप नबंर जारी किया गया है. यहाँ दो शिफ्टों में मजिस्ट्रेट के साथ कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है जो व्हाट्सएप नबंर पर लोगों को जरूरत के सामान को पहुँचा रहे हैं. ड्यूटी में तैनात कनीय अभियंता रणवीर कुमार ने बताया कि इस मोहल्ले के लोगों का ग्रुप बनाया गया है. इसी ग्रुप से या फिर फोन के माध्यम से लोग अपनी जरूरतों के सामानों की लिस्ट भेजते हैं, इसके बाद उन्हें खरीद कर जरूरत के सामान को उपलब्ध कराया जाता है.

वहीं सुरक्षा में तैनात बीएमपी के जवान रमेश ठाकुर ने बताया कि वे लोगों को घरों में रहने और अतिआवश्यक कार्य के लिए आने जाने वालों को मास्क लगाकर ही निकलने की सलाह दे रहे हैं ताकि कोरोना वायरस का फैलाव नहीं हो सके. वहीं जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन के माध्यम से इन इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.