Abhi Bharat

नालंदा : जीवन रक्षक टीम द्वारा पुलिस के बीच कंट्री मेड मास्क और सेनेटाइजर का किया गया वितरण

नालंदा में शनिवार को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए ऑयमोम कंपनी द्वारा जीवन रक्षक टीम की सहयोग से बिहार थाना समेत जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस जवानो के बीच कंट्री मेड एन 90 व एन 95 मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया.

इस मौके पर जीवन रक्षक टीम के सदस्य कुणालदीप ने बताया कि कोरोना की लड़ाई लड़ रहे पुलिस के जवान और मीडिया कर्मियों के लिए विशाल गुप्ता द्वारा अपने टेक्सटाइल फैक्ट्री में मास्क तैयार कर लाया गया है, ताकि लोगो के बीच यह मैसेज जाए कि हमलोग चीन पर निर्भर नही है. फैक्ट्री के संचालक विशाल गुप्ता ने बताया कि हमलोग नई तकनीक से इस मास्क का निर्माण किये हैं. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मेटल डाला गया है, जिससे किसी भी प्रकार का कोई वायरस इसमें प्रवेश नही कर सकता है.

उन्होंने बताया कि यह मास्क वायरस को बाहर की छोड़ देता है और इसे 90 घंटे तक लगातार प्रयोग किया जा सकता है. इसके बाद इसे धो कर दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.