Abhi Bharat

नालंदा : आंदोलनकारी किसानों पर दमन के विरोध में भाकपा माले ने निकाला मार्च

नालंदा में सोमवार को भाकपा (माले) ने आंदोलनकारी किसानों पर दमन के विरोध में मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि बिहारशरीफ में भाकपा माले जिला कार्यालय कमरूद्दीनगंज से निकलकर पोस्ट आफिस, भरावपर , होते हुए हास्पीटल मोड़ पर पहुंचकर सभा की गई. इस अवसर पर माले नेताओं ने कहा कि भाकपा (माले) की केंद्रीय कमिटी ने आंदोलनकारी किसानों पर दमन के खिलाफ देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है. तीन कृषि बिलों और बिजली कानून 2020 की वापसी के लिए किसान आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. एक ओर किसानों की दुश्मन मोदी सरकार व कारपोरेट घराने हैं तो दूसरी ओर किसान व उनके समर्थन में देश की जनता है. लगता है कि शाहीन बाग आंदोलन की ही तर्ज पर यह देश के किसानों का दूसरा शाहीन बाग बनने वाला है.

विरोध सभा में भाकपा माले जिला कमीटि सदस्य पाल बिहारी लाल, मकसूदन शर्मा, सुनील कुमार, इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इकबालू जफर, इंसाफ मंच के जिला संयोजक एडवोकेट रसरफराज अहमद खान, भाकपा माले नेता रामदेव चौधरी, विनोद रजक, जगदीश दास, किशोर साव, रामप्रीत केवट, एपवा नेत्री गिरिजा देवी, बच्चु प्रसाद, अक्षय लाल तांती, मों चांद, मो अब्दुल्ला, मो नसीरूद्दीन, मो सरताजुल हक, असगर भारती, मो परवेज एवं खुर्शीद शामिल रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.