Abhi Bharat

नालंदा : कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहें हैं निगम कर्मी

नालंदा में स्थायीकरण व वेतनमान समेत 13 सूत्री  मांगों को लेकर बिहारशरीफ नगर निगम के नियमित, दैनिक कार्यालय कर्मी व दैनिक सफाईकर्मी 7 सितंबर से हड़ताल पर जा रहें है. हड़ताल को लेकर सोमवार की शाम में कर्मियों ने संयुक्त रूप से शहर में प्रर्दशन कर निगम कर्मियों को अवगत कराया.

यूनियन के अध्यक्ष विक्की कुमार ने कहा कि केद्र या राज्य सरकारें निकाय के कर्मियों के हक व अधिकारों को खत्म कर रही हैं। हर हाल में सेवा नियमित की जाये. सेवा नियमित किये जाने तक सफाईकर्मियों को कम से कम 21 हजार रुपये हर माह मानदेय दिया जाये. अवधेश कुमार और मनोज रविदास ने कहा कि 13 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. निगम कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सफाई, टैक्स समेत अन्य तरह की व्यवस्था चरमरा जाएगी. 

मौके पर महेश रविदास, करण डोम, रामप्रीत केवट, दीलीप कुमार, रूखसाना खातून, फरजा खातून, सिकंदर कुमार, छोटू कुमार एवं परमानंद आदि मौजूद थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.