Abhi Bharat

नालंदा : सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने लिया हिस्सा

नालंदा में शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मोत्सव सुशासन दिवस के रूप में पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी प्रोफेसर राजेंद्र गुप्ता जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रहुई प्रखंड स्तिथ मोरा तालाब पहुंचे. जहां उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर सभा को संबोधित किया. इसके पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष,महामंत्री और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर पचासा मोड़ पर भव्य स्वागत किया.

वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि आज पूरा देश अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है. उसका एक खास कारण है कि गैर कांग्रेसी सरकार अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में पूरा हुआ है. चाहे वह परमाणु परीक्षण करके किए हो या कारगिल में युद्ध जीतकर चाहे देश के विकास में कनेक्टिविटी कर तेज गति से चलाने का काम किया है वह काफी सराहनीय है, वह सुशासन का प्रतीक है. भारत जैसे देश में जहां शिक्षा हावी थी श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई ने सर्व शिक्षा अभियान को लागू कर सभी को शिक्षित करने का काम किया है. उसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है. गांव का कोई भी बच्चा आज स्कूल जाने से नहीं छुटा है. जब तक वह प्रधानमंत्री रहे हैं अपोजिशन को भी सम्मान मिला है, चाहे वह संसद के बाहर रहे हो या अंदर रहे हो या उनके व्यक्तित्व के कारण ही हो पाया है. इसलिए आज पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है.

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम सागर सिंह, जिला महामंत्री अविनाश मुखिया, राजेश्वर सिंह, रवि रंजन पांडेय मंडल महामंत्री, अरविंद सिंह, सुनील कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष, अनंत कुमार मंडल उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष रीना देवी, तेजस्विता राधा जिला मंत्री भाजपा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.