Abhi Bharat

नालंदा : परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, कहीं पथराव तो कहीं सड़क पर बैठकर जताया विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नालंदा में इंटर परीक्षा में समय पर केंद्र पर नहीं आने वाले परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने बिहारशरीफ में जमकर बबाल काटा.

बता दें कि केएसटी कॉलेज में परीक्षार्थियों को जब प्रवेश करने नहीं दिया गया तो उनलोगों ने पथराव करते हुए आने जाने वाले राहगीरों के साथ मारपीट किया. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी मौके पर पहुंच कर वहां से हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़, इसी तरह किसान कॉलेज में भी छात्रों ने जमकर बबाल काटा. यह सेंटर छात्राओं के लिए बनाया गया है. ये ही नहीं कई छात्राएं जबरन गेट पर चढ़कर भीतर दाखिल होने का प्रयास की. इसके बाद भी जब उन्हें परीक्षा भवन में नहीं जाने दिया गया तो छात्राएं सड़क पर बैठ कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वहीं सूचना पर नगर आयुक्त तरनजोत सिंह मौके पर पहुंच कर किसी तरह छात्राओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया, जबकि नालंदा कॉलेज में भी देर से पहुंचने वाले छात्रों ने जमकर बबाल काटा. छात्रों के हंगामा को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. लाठीचार्ज के विरोध में करीब 100 की संख्या में छात्र जिला समाहरणालय पहुंच कर करीब दो घंटे तक सड़क पर बैठ कर हंगामा करते रहें, जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के पहल पर उन्हें सड़क से हटाया गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.