Abhi Bharat

गोपालगंज : अधिकारी बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपालगंज में अधिकारी बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ़्तार बदमाशो के पास से पुलिस ने एक चाकू, एक कार, लूटी गई दो मोबाइल फोन औऱ एक एटीएम कार्ड बरामद किया है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी जिले के निवासी राजू महतो, रंजीत कुमार, शत्रुघ्न सहनी और जितेंद्र राम शामिल हैं.

दरअसल, इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अपराधियो ने जांच कराने वाले अधिकारी के रूप में एक माह पूर्व ही बरौली थाना क्षेत्र के एन एच 27 पर एक युवक को गाड़ी में बैठकर चाकू का भय दिखाकर एक मोबाइल फोन एक एटीएम और नकद रुपया की लूट कर लिया था. इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था. जांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड का खुलासा किया गया है और लूटी गयी एक चाकू, दो मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड औऱ नकद रुपया भी जब्त किया है.

इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये अपराधी अक्सर एनएच-27 पर खड़े होकर चाकू का भय दिखाकर बाइक और पैसे की लूट करते थे. लेकिन, अब वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी अपराधियो पर पहले भी बिहार के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं एसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जाएगी. एसपी ने कहा कि इन अपराधियो के गिरफ्तारी से अपराध में कमी आएगी. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.