नालंदा : ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत
नालंदा में हरनौत थाना अंतर्गत गोनावां गांव के समीप ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा सवार जख्मी हो गया. मृतक पोआरी गांव निवसी 26 वर्षीय राम निवास प्रसाद है. जख्मी सरोज कुमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.
परिवार ने बताया कि दोनों चापाकल मिस्त्री हैं. बाढ़ से चापाकल का काम कर बाइक से लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे दोनों जख्मी हो गए. जख्मी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने राम निवास को मृत घोषित कर दिया.
वहीं मौत की खबर के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए. जहां उनकी दहाड़ गूंजने लगी. वहीं हरनौत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.