नालंदा : स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में बिहारशरीफ का सर्राफा बाजार रहा बंद

नालंदा में बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी मगध कॉलोनी में दिन दहाड़े लूटपाट के दौरान हुए स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार की दोपहर बाद बिहारशरीफ के स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद रखकर विरोध जताया.

स्वर्ण व्यवसाई संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि 24 घंटे का गिरफ्तारी का पुलिस का अल्टीमेटम दिया गया है. इसको लेकर आज व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकान को बंद रखा. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाए. अगर, ऐसा नहीं होता है तो हम कल बैठक के बाद आगे नई रणनीति तय कर प्रशासन को घेरने का काम करेंगे.
बता दें कि मृतक सुमन कुमार चिंटू अपने पीछे तीन छोटी-छोटी बेटियों को छोड़ गए हैं. हालांकि मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाने पर रात में भी लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया था. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.