नालंदा : होटल व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, कर्मी ही निकला शातिर
नालंदा में राजगीर थाना पुलिस ने होटल संचालक से 10 लाख रंगदारी मांगने की घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि रंगदारी मांगने के मामले में होटल का एक कर्मी हीं मास्टरमाइंड निकला. गिरफ्तार बदमाशों में जहानाबाद जिला के मख्दुमपुर थाना क्षेत्र के उपाध्याय बिगहा निवासी होटल कर्मी प्रदुमन कुमार और उसका ममेरा भाई इसलामपुर के सकरी गांव निवासी संजीत पासवान है.
डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि 1 सितंबर को बदमाश ने फोन कर होटल सागर इन के मालिक प्रवीण कुमार सिंह से 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. जिसका केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई. मोबाइल नंबर की जांच से बदमाशों का सुराग मिला. दोनों बदमाशों को राजगीर से पकड़े गए. होटल कर्मी प्रदुमन ने रंगदारी वसूलने की योजना बनाई थी. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार, दारोगा जितेंद्र कुमार व डीआईयू के अधिकारी व कर्मी शामिल थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.