Abhi Bharat

नालंदा : चयन के बाद युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

नालंदा में गुरुवार को बिहार शरीफ के गढ़ पर स्थित रोमन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में जॉब मेला के दौरान चयनित युवकों के बीच समारोह आयोजित कर जॉब लेटर दिया गया. आयोजित समारोह का उद्घाटन बिहार शरीफ के श्रम अधीक्षक सह नियोजन पदाधिकारी यदुवंश नारायण पाठक द्वारा किया गया.

इसस मौके पर सेंटर संचालक दीपेन्द्र नाथ बुके और शाल भेट कर आगत अतिथियों का स्वागत किया. वहीं उन्होनें कहा कि संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कंपनियां में स्व रोजगार के लिये प्रशिक्षण दिया जाता है. इसी कड़ी में देश के प्रसतिष्ठित कंपनियों के द्वारा संस्थान के 150 विद्यार्थियों मौखिक साक्षात्कार कराया गया. जिसमें 60 विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया और 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जो जॉइनिंग लेकर कल रवाना होगें.

इस अवसर पर नियोजन पदाधिकारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर गतिमान रहने की सलाह दी और संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत बेरोजगारी दूर करने तथा स्किल डिवेलप मेंट को आगे रखने की सराहना की. मौके पर संस्थान के सौरभ कुमार, नालंदा डीएसएम प्रवीण कुमार, अनामिका, प्लेस मेंट ऑफिसर राजेश सिंह, ट्रेनर पंकज, अभिजीत, संजीव, रामू शर्मा, स्नेह लता, पूनम, रेखा, ललिता, स्मिता के अलावे कई मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.