Abhi Bharat

नालंदा : 48 घंटे बाद मिला बाइक से नदी में गिरे युवक का शव, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम-हंगामा

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बिहारशरीफ के दीपनगर थाना इलाके के साठोपुर पुल के समीप पिछले तीन अक्टूबर को बाइक समेत पंचाने नदी में डूबे युवक का शव 48 घंटे बाद गोताखोर की मदद से पुलिस ने सोमवार को बरामद किया गया. मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा गांव निवासी कमलदेव पासवान के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है.

वहीं शव मिलते ही परिजन मुआवजे की मांग को लेकर देवीसराय चौक के समीप एनएच-20 बिहारशरीफ पटना-मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशितों ने कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ करते हुए शीशे तोड़ डाले. जख्मी नूरसराय निवासी पिंटू तांती के पुत्र धर्मपाल कुमार का इलाज कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद ने बताया कि पिछले तीन अक्टूबर को धर्मपाल और सुधीर अपने रिश्तेदार से मिलकर चंडी जा रहा था. इसी बीच कोसुक पुल के समीप उसकी बाइक से साईकल सवार की टक्कर हो गयी. टक्कर होने के बाद सुधीर अनियंत्रित होकर पंचाने नदी में जा गिरा. जबकि धर्मपाल जख्मी हो गया था. नदी में गिरने के बाद पानी के तेज बहाव में वह डूब गया.

दो दिनों से रेस्क्यू किया जा रहा था. आज अहले सुबह उसका शव छहलाता हुआ मिला. जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद मौके पर पहुंचकर मुआवजे का का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित जाम हटाया. जाम हटाने के बाद पुलिस शव को अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.