Abhi Bharat

नालंदा : अधिवक्ता संघ के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन

नालंदा में शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन जिला जज डॉ रमेश चंद्र द्विवेदी, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं विधान पार्षद रीना यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

उद्घाटन समारोह के मौके पर आगंतुक अतिथियों को संघ के सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश सिंह के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने की.

इस मौके पर जिला जज डॉक्टर रमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवहार न्यायालय के द्वारा भी फाइलिंग काउंटर का निर्माण कराया जा रहा है ताकि अधिवक्ताओं को सुविधा हो सके. उन्होंने कहा कि न्याय और न्यायपालिका के प्रति समाज को जागरूक होना होगा. न्यायपालिका तथ्यों पर चलती है और खासकर व्यवहार न्यायालय समाज में आपस के बीच भ्रम को हरने का काम करती है.

वहीं नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा जिला अधिवक्ता संघ बिहार का एक बेहतर संघ बने जिसके लिए हम सब लगातार प्रयासरत हैं, आज काफी खुशी हो रही है जो यहां के अधिवक्ताओं ने अपने मेहनत के दम पर इस भवन का निर्माण कराया है. इसमें हम सबों का भी निश्चित योगदान रहेगा. विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि हमदोनों लोगों की शिकायतों को सुनने का काम करते है. अधिवक्ताओं की समस्याओं के निदान करने के लिए इस भवन का निर्माण किया गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का सामान नहीं पड़े. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.