नालंदा : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय के वीसी की गिरफ्तारी व निलंबन की मांग को लेकर किया पुतला दहन
नालंदा में सोमवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन करते हुए मगध यूनिवर्सिटी के वीसी का पुतला दहन किया और उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ उनको निलंबित किये जाने की मांग की.
बता दें कि पिछले 19 नवंबर को मगध विश्वविद्यालय के वीसी डॉ राजेंद्र प्रसाद के ठिकाने से एसवीयू ने छापेमारी में एक करोड़ से अधिक नाजायज राशि पकड़ी थी. कार्रवाई के बाद भी निलंबन व गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिहारशरीफ के सोहसराय किसान कॉलेज के पास वीसी का पूतला दहन कर नारेबाजी की.
एबीवीपी के संयोजक सज्जन कुमार ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को वीसी ने कलंकित किया है. छात्रों व अभिभावकों की गाढ़ी कमाई को घोटाला व लूटने का काम किया है. एबीवीपी मांग करता है कि जल्द से जल्द उन्हें निलंबन करते हुए गिरफ्तार किया जाए. अगर, जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिषद के कार्यकर्ता राजभवन पैदल मार्च करेंग. मौके पर प्रतिक राज एवं साहिल मेहता आदि मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.