Abhi Bharat

नालंदा : मजदूरी करने जा रहे मजूदर को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, विरोध में सड़क जाम

नालंदा में रहुई थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा मुख्य मार्ग पर सोसंदी के तेलियान खंद्धा के समीप बुधवार की अहले सुबह एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने काम करने जा रहे मजदूर को रौंद दिया, जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी रामनंदन चौहान के 35 वर्षिय पुत्र राम निराला चौहान के रूप में की गई है.

राहगीरों द्वारा अचानक सड़क पर क्षत विक्षत अवस्था में शव को देखा तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों की दी. जिसके बाद आस-पास के गांव वालों की भीड़ लग गई. वहीं इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन शव को देखते ही रोेने लगे. मृतक के परिजन ने बताया कि वह हर दिन की तरह आज बुधवार को सुबह अपने घर रघुनाथपुर से अलीपुर गांव स्थित ईंट-भट्टे पर कार्य करने के लिए साइकिल से जा रहे थे. सोसंदी के तेलियान खंद्धा के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर साइकिल को रौंदता हुआ भाग गया, जिससे साइकिल पर सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं स्थानीय लोगों व मृतक के गांव वाले ने मुआवजे को लेकर बिहटा सरमेरा मुख्यमार्ग को घंटो देर जाम रखा. जिससे गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा. वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंची रहुई पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क पर जाम को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.