Abhi Bharat

बेगूसराय : इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग, 85 लाख के सामान जलकर राख

बेगूसराय में तेघड़ा एनएच 28 नगर परिषद कार्यालय के सामने मंगलवार की रात एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है.

बताया जा रहा है कि मघुरा पुर निवासी एसबीआई के प्रतिष्ठान गोल्डी इलेक्ट्रॉनिक में रात के करीब 10:बजे के बाद भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और पल भर में ही कीमती सामान सहित बिजली उपकरण और सामान जलकर राख हो गए. आग की घटना को देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद फायर बिग्रेड विभाग को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. गोल्डी इलेक्ट्रॉनिक दुकान के प्रोपराइटर मथुरापुर एक निवासी बबीता सिंह के पति सुनील सिंह है.

घटना के संबंध में वहां मौजूद दुकानदार कृष्णा कुमार ने बताया कि दुकान 9 बजे रात को बंद करके वह अपने घर चले गए थे. रात के 10:30 बजे करीब दुकान में आग लगने की सूचना मिली. जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो अंदर भयानक आग लगी हुई थी. और सारा सामान जलकर राख हो चुका था. बताया गया कि इस आगजनी की घटना में करीब 85 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. मौके पर तेघड़ा थाना की पुलिस आगजनी स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. दुकान मालिक ने बताया कि टेस्ला बैट्री इनवर्टर सहित समस्तीपुर जिला का वर्क से संबंधित उसका स्टॉक रखा हुआ था, जिसका अनुमानित मूल्य 25 लाख के करीब था. ओरिएंट वायर जो बेगूसराय जिला का काम का स्टॉक था, जिसका अनुमानित मूल 15 लाख का था, एसी, टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, वाशिंग मशीन के अलावे विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक समान का होलसेल स्टॉक सभी मिलाकर लगभग 85 लाख रुपये की क्षति हुई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.