नालंदा : 78 दिनों बाद मंदिरों में बजी घंटियां, श्रद्धालुओं ने की सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन कर पूजा-अर्चना
नालंदा में लॉकडाउन के 78 दिनों बाद आज सोमवार को भक्तों के लिए मंदिरों के ताले खोल दिए गए, मगर कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर नियम व शर्तों का पालन मंदिर कमेटी और आम भक्तों को भी करना होगा.
बता दें कि बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा सभी नियम व शर्तों का पालन किया जा रहा है. यहां आने वाले भक्तों के लिए गोल घेरा बनाया गया है. इसी गोल घेरे के अंदर रहकर भक्तगण भगवान के दर्शन कर सकेंगे. साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सबसे पहले उनके हाथों को सेनेटाइज किया जाता है.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सैनिटाइज की व्यवस्था के साथ-साथ जो लोग मास्क लगाकर नहीं आते हैं, उनके लिए मास्क की व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले भक्तगण भगवान के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन, उन्हें किसी प्रकार का चढ़ावा चढ़ाने का नहीं दिया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिङ्ग व अन्य छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मंदिर का दरवाजा खुलने पर भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि तीन माह बाद हम भगवान के दर्शन करने आए हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द इस महामारी से निजात दिला दें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.