Abhi Bharat

नालंदा : चारा खाने के बाद 52 गायें बीमार, दो की मौत

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां पशु चारा खाने से 52 मवेशियों की हालत अचानक बिगड़ गयी. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पथरौरा गांव की है.

पशुपालक अंकित गोप ने बताया कि बाजार से चारा लाकर अपने पशुओं को चारा खिलाया था. चारा खिलाने के बाद अचानक उनके खटाल समेत अन्य लोगों की करीब 52 पशुओं की हालत एकाएक बिगड़ गई. जिसमें एक गाय और बछड़े की मौत हो गयी हैं, ग्रामीणो ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया जहां डॉक्टरों के द्वारा बाकी मवेशियों को दवा और स्लाइन किया गया.

अंकित गांव में खटाल चलाते हैं. अन्य पशुपालक भी उन्हें से पशुचारा मांग कर ले गए थे. उन्होंने भी जब अपने पशुओं को यह चारा खिलाया तो उनके यहां भी यही स्थिति उत्पन्न हो गई. वक्त रहते डॉक्टर ने अन्य मवेशियों को बचा लिया. मगर, बीमार जानवरों का दूध आधा हो गया है, इससे पशुपालक बहुत चिंतित हैं. वहीं डॉक्टर ने बताया कि चारा में किसी कैमिकल की वजह से खाने के बाद मवेशियों के शरीर में कंपन होने लगा, जांच के बाद ही सही वजह का पता चल पाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.