Abhi Bharat

बेगूसराय : मोबाइल दुकान में चोरी मामले में एसपी से मिला व्यवसायी महासंघ का शिष्टमंडल

बेगूसराय जिला मुख्यालय के टुडे मार्केट के सिटी टाइम सेंटर मोबाइल दुकान में मंगलवार की रात हुई 65 लाख से अधिक की चोरी को लेकर गुरुवार को जिला व्यवसायी महासंघ का शिष्टमंडल महासंघ महासचिव अजीत कुमार गौतम की अध्यक्षता में एसपी से मिला. इस दौरान व्यवसायियों ने बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया है.

महासचिव अजीत गौतम ने बताया कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस प्रशासन शहर में पूरी तरह अपराध को लगाम लगाने के लिए संकल्पित है. खुद एसपी ने शहर के विभिन्न बाजारों में ऐसे स्पॉट को चिन्हित किया है, जहां पर रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी. इसके लिए जिला व्यवसायी महासंघ से भी ऐसे बाजारों की सूची देने को कहा है, जिससे शहर को अपराध मुक्त किया जा सके.

उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दिन में इसका असर शहर में दिखेगा और हम ऐसे कार्य योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे लंबे समय तक हम व्यवसायियों के हुए अपराध को रोकने में कामयाब होगी. प्रतिनिधिमंडल में ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष बब्बन सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार सिंह, जवाहर लाल भारद्वाज सहित विभिन्न व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.