नालंदा : बंधक बनाकर रिटायर्ड शिक्षक के घर भीषण डकैती, नगदी और जेवरात समेत 10 लाख की लूट
नालंदा में हिलसा थाना इलाके के बिहारी रोड स्थित शिवनगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात डकैतों ने रिटायर्ड शिक्षक को बंधक बना कर भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने घर से दो लाख रुपया नगद सहित दस लाख की सम्पति पर हाथ साफ कर दिया है.
बताया जाता है कि पीड़ित शिक्षक रामानुज प्रसास मूलतः हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव के रहने बाले हैं. रिटायर्ड होने के बाद हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग के सटे शिवनगर मोहल्ला ने मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहे थे. छठ व्रत करने के लिये परिवार पैतृक गांव नदहा गया था, लेकिन घर की रखवाली करने के लिये रामानुज शर्मा हर रोज शाम को हिलसा अपने मकान में आ जाया करते थे. शुक्रवार की शाम को भी करीब सात बजे वे अपने पुत्र राजू कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर आये उसके बाद पुत्र लौट गया. रामानुज शर्मा घर मे बैठकर टीवी देखने के लिये चालू ही किया कि चन्द मिंटो में 5-6 की संख्या में हथियार से लैस डकैत दरवाजे को धक्का देते हुए कमरे में घुस गये. शिक्षक कुछ समझ पाते कि डकैतों ने पिस्तौल के बट से प्रहार कर दिया जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गए. उसके बाद बदमाशो ने शिक्षक के हाथ, पैर और आंख पर पट्टी बांधकर अंदर के कमरे में ले जाकर पटक दिया. उसके बाद घर के चार कमरे में रखे गोदरेज, दीवान, आलमीरा, बक्सा आदि जगहों को पूरी तरह से खंगाल दिया. डकैत करीब दो घण्टे तक तांडव मचाते रहे, लेकिन अगल बगल वालो को भनक तक नही लगी.
वहीं सुबह जब उनका बेटा पिता को गांव ले जाने आया तब अब पिता को रस्सी से बंधा हुआ पाया. घटना के संबंध में पीड़ित के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध हिलसा थाना में आवेदन दिया गया है. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने जुटी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.