Abhi Bharat

मुंगेर : एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार, उपकरण और नकद 85 हजार रुपये के साथ तीन गिरफ्तार

मुंगेर से बड़ी खबर है, जहां पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान हवेली खड़गपुर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. जहां से भारी मात्रा में हथियार, उपकरण और नकद 85 हजार रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत मुढेरी गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को मिली थी. पुलिस अधीक्षक ने छापामारी कर अवैध हथियार बनाने और तस्करी के रैकेट का उद्भेदन किया. छापामारी में हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है.

शनिवार को इसकी जानकारी देते हूए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुढेरी गांव में कार्रवाई की गई. छापामारी के दौरान नाइन एमएम की एक कार्बाइन, .22 बोर की एक राइफल, एक रिवाल्वर, 10 देसी कट्टा, 7.65 एमएम की एक पिस्टल, तीन अर्द्ध निर्मित राइफल, चार अर्धनिर्मित कार्बाइन, एक अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा व दो अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया गया. इसके अलावा तीन बेस मशीन, दो ड्रिल मशीन, एक छोटा वेल्डिंग मशीन, तीन हैंड मशीन, आठ रेती बरामद किया गया. कार्बाइन की 12 मैगजीन बरामद की गई तथा कार्बाइन में इस्तेमाल होने वाले कई स्प्रिंग भी बरामद किया गया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान हथियार तस्करी के अंतरजिला और अंतरराज्यीय नेटवर्क को संचालित करने वाले सौरव को गिरफ्तार किया गया. उसके भाई सुस्मित साव, और पिता सुधीर शाह की भी गिरफ्तारी हुई. जिनके पास से नकद 85 हजार रुपये भी बरामद किए गए. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.