Abhi Bharat

मोतिहारी : केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानून वापस लेने पर चंपारण में किसान नेताओं में खुशी की लहर, एक दूसरे को खिलाई मिठाई

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा शुक्रवार को तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा के बाद जिले के किसान संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त किया. जिला मुख्यालय मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा से जुड़े किसान नेताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

तीनों कृषि कानूनों की वापसी देश के किसानों की बड़ी जीत : रामाश्रय सिंह

इस मौके पर उपस्थित किसानों एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बिहार माकपा के वरीय नेता व सुगौली के पूर्व विधायक रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों की वापसी देश और राज्य के किसानों की बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि पीएम ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का सिर्फ ऐलान किया है, लेकिन जब तक एमएसपी को कानूनी संरक्षण नहीं दिया जाता तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

विभिन्न प्रखंडों में भी किसान नेताओं ने मनाई खुशी

तीनों कृषि कानून की वापसी पर जिले के किसान नेता डॉ शंभू शरण सिंह ने भी प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान गांधी जी ने किसानों की समस्याओं को लेकर सत्याग्रह किया था. उसी से प्रभावित होकर संयुक्त किसान मोर्चा कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन कर रही थी. जिसमें आज हम सभी सफल हुए हैं. तीनों कृषि कानून की वापसी का जश्न जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसानों के बीच भी देखने को मिला. केसरिया, कल्याणपुर, चकिया, मेहसी, पिपराकोठी, सुगौली एवं तुरकौलिया सहित कई प्रखंड मुख्यालयों में किसान नेताओं ने मिठाई बांटी एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी जीत का जश्न मनाया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.