Abhi Bharat

नालंदा : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने लगायी श्रद्धा की डुबकी

नालंदा में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले के मोरा तालाब, कोसुक के पंचाने नदी घाट, गिरियक के तत्रिवेणी धाम समेत अन्य घाटों पर लोगों ने श्रद्धा को डुबकी लगायी.

ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा या फिर बहते नदी में स्नान और दीप जलाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. खासकर कार्तिक स्नान करने वाले जरूर स्नान करते हैं. रहुई प्रखंड के मोरा तालाब में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं कोसुक जिसे गोविन्द क्षेत्र का दर्जा मिला हुआ है.

मान्यता यह भी है कि महाभारत काल में पंडालों के साथ राजगीर जाने के दौरान भगवान श्रीकृष्ण भी यहां डुबकी लगाये थे. इसी कारण हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यहां दूर-दराज से श्रद्धालु स्नान करने आते है. नदी से थोड़ी दूर पर बाबा चौहरमल का मंदिर है. जबकि, गिरियक के पंचाने घाट की प्रसिद्धि भी खूब है. यहां भी काफी भीड़ जुटती है. पूर्णिमा के मौके पर राजगीर के ब्रह्मकुंड व अन्य गर्म कुंडों में भी श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.