मोतिहारी : ढाका में निगरानी टीम का छापा, घूस की रकम के साथ कार्यपालक अभियंता व डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार
मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां निगरानी विभाग के छापामार दस्ते ने ढाका में पदस्थापित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता और उनके डाटा ऑपरेटर को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले के सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि निगरानी टीम के अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि ढाका स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने किसी कार्य को लेकर रिश्वत देने की मांग की है. सूचना का सत्यापन करने के बाद मंगलवार को निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में छापेमारी की, जहां कार्यपालक अभियंता रामचन्द्र पासवान व डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को रिश्वत का पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
रिश्वत के 80 हजार रुपये भी बरामद
बता दें कि निगरानी टीम ने गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता के पास से रिश्वत में ली गई 80 हजार रुपए भी बरामद कर जब्त कर लिया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम उन दोनों को लेकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई. सबकुछ इतनी जल्दबाजी में हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं सका. निगरानी टीम की कार्रवाई के बाद यहां हड़कंप मच गया. कार्यपालक अभियंता के कारगुजारियों एवं रिश्वतखोरी को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.