मोतिहारी : डुमरियाघाट में किशोर की निर्मम हत्या
मोतिहारी जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय किशोर की हत्या अपराधियों ने चाकू गोदकर एवं चेहरे पर तेजाब फेंक करके कर दी. मृतक किशोर डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर-खजुरिया के वार्ड संख्या 09 निवासी विनय साह का 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त किशोर 01 मई की रात गांव में भोज खाने गया था. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. मंगलवार को खेतीबाड़ी करने जा रही महिलाओं ने ईंख के खेत में एक शव को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी.
वहीं पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.