Abhi Bharat

मोतिहारी : धीरेन्द्र बने कल्याणपुर के नये उप प्रमुख, पूजा रौशन को हराया

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) जिले के सबसे बड़े प्रखंड कल्याणपुर के उप प्रमुख का चुनाव आज भारी सुरक्षा के बीच चकिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में संपन्न हो गया. रघुनाथपुर के पंचायत समिति सदस्य धीरेन्द्र कुमार ने निवर्तमान उप प्रमुख पूजा रौशन को पराजित कर उप प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया.

उप प्रमुख का चुनाव जिले से आए प्रेक्षक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार के देख रेख में संपन्न हुआ. प्रखंड उप प्रमुख पद के लिए निवर्तमान उप प्रमुख पूजा रौशन एवं पूर्व उप प्रमुख धीरेन्द्र कुमार ने नामांकन किया. उसके बाद मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. मतगणना के उपरांत एसडीएम एसएस पांडेय ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. जिसमें धीरेन्द्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया. आज के चुनाव में कल्याणपुर प्रखंड पंचायत समिति के 34 सदस्यों में से 33 सदस्यों ने भाग लिया, जबकि एक सदस्य अनुपस्थिति रहे.

एसडीएम एसएस पांडेय ने बताया कि नवनिर्वाचित उप प्रमुख धीरेन्द्र कुमार को 21 मत मिले जबकि निर्वतमान उप प्रमुख पूजा रौशन को मात्र 12 मत पर ही संतोष करना पड़ा. जिला से आए प्रेक्षक की उपस्थिति में एसडीएम ने नवनिर्वाचित उप प्रमुख को निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान करने के बाद उन्हें पद एवं गोपनीयता के साथ ही शराबबंदी को प्रभावी बनाने की शपथ दिलाई.

15 जनवरी को आया था प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

बता दें कि बीते 15 जनवरी को कल्याणपुर प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी एवं उप प्रमुख पूजा रौशन के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. सदन में मत विभाजन के दौरान प्रखंड प्रमुख ने तो अपनी कुर्सी बचा ली थी, लेकिन उप प्रमुख पूजा रौशन को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. उसके बाद आज नये सिरे से प्रखंड उप प्रमुख का चुनाव कराया गया जिसमें धीरेन्द्र कुमार ने बाजी मारी ली.

सबके सहयोग से करेंगे कल्याणपुर प्रखंड का विकास : धीरेन्द्र

नवनिर्वाचित प्रखंड उप प्रमुख धीरेन्द्र कुमार ने चुनाव में विजयी होने बाद मीडिया से बातचीत की. सर्वप्रथम उन्होंने इस चुनाव में सहयोग के लिए प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी, पूर्व मुखिया रामलाल प्रसाद गुप्ता एवं एवं अपने सहयोगी पंचायत समिति सदस्यों के प्रति आभार जताया.नवनिर्वाचित उप प्रमुख ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों के साथ वे प्रखंड प्रमुख के कदम से कदम मिलाकर कल्याणपुर के समुचित विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि विकास की रौशनी को प्रखंड के सभी पंचायतों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. एक सवाल के जवाब में उप प्रमुख श्री कुमार ने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष वे सबका सम्मान करते रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.