Abhi Bharat

मोतिहारी : 15 वर्ष बाद चालू हुआ बिजधरी ओपी, एएसपी ने किया उद्घाटन

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण के लिए कमर कस लिया है. इसी कड़ी में बुधवार को वैशाली-अरेराज मार्ग पर केसरिया थाना क्षेत्र के डीलिया बजार के समीप बिजधरी पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन किया गया. ओपी का उद्घाटन एसपी शिखर चौधरी ने फीता काटकर किया.

बिजधरी ओपी के स्टेशन डायरी का शुभारंभ करते एएसपी

वहीं ओपी का निरीक्षण करने के उपरांत एएसपी ने कहा कि चंपारण-मुजफ्फरपुर सीमा पर अवस्थित बिजधरी ओपी सीमाई इलाके में अपराध पर नियंत्रण पाने में कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि गंडक तटवर्ती होने के कारण दियारा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में भी इस ओपी की बड़ी भूमिका होगी.

बिजधरी ओपी उद्घाटन के मौके पर केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम, स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उदय कुमार, दारोगा निर्मल उरांव, एएस आई रामजी सिंह, पूर्व मुखिया बच्चूलाल यादव, पूर्व उप प्रमुख दुष्यंत कुमार राजू, सर्वदेव राय, चतुरी राय एवं राजद नेता हातिम खां सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

सीमाई इलाके में अपराध पर लगेगा लगाम : एसडीपीओ

पुलिस आउटपोस्ट के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस ओपी के खुल जाने से एस एच 74 पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी और इस इलाके में अपराध पर लगाम लगेगा. उन्होंने बताया कि एसआई राजीव कुमार को बिजधरी ओपी का नया ओपी अध्यक्ष बनाया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि बिजधरी ओपी को बहुत जल्द सभी संसाधनों से लैस किया जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.