Abhi Bharat

मोतिहारी : नीतीश चाचा को भाजपा ने किया हाईजैक, बोले तेजस्वी

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) || मुख्यमंत्री नीतीश चाचा को भाजपा वालों ने हाईजैक कर लिया है. जब वे हमारे साथ थे तो बोलते थे कि भाजपा ने मीडिया को हाईजैक कर लिया है. लेकिन, अब तो वास्तव में भाजपाइयों ने नीतीश चाचा को ही हाईजैक कर लिया है. उक्त बातें जन विश्वास यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में जिला राजद की ओर से आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

अपने भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले मोतिहारी पहुंचने पर पूर्वी चंपारण राजद के जिलाध्यक्ष विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने गर्मजोशी के साथ तेजस्वी यादव का स्वागत किया. मंच पर पहुंचते ही जब तेजस्वी यादव ने उपस्थित भीड़ का अभिवादन किया तो सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

जन विश्वास यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव ने की. इस दौरान मंच पर राज्यसभा सांसद मनोज झा, संजय यादव, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद, विधायक शशिभूषण सिंह, मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम एवं जिला राजद के प्रधान महासचिव सुरेश सहनी सहित बड़ी संख्या में राजद के नेता और समर्थक मौजूद थे.

पलटी मारने की बात नीतीश कुमार से पुछिए

जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे तो कहते थे कि नौकरी देना असंभव है. लेकिन, जब वह महा गठबंधन में आए तो महज 17 महीने में पांच लाख लोगों को हमने नौकरी दे दी. आश्चर्य व्यक्त करते हुए तेजस्वी ने कहा कि न जाने क्यों नीतीश कुमार पलटी मार कर फिर से बीजेपी के साथ चले गए, ये बात तो वही बताएंगे.

राजद की एक जाति की नहीं बल्कि ए टू जेड की पार्टी

जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि राजद किसी खास जाति और मजहब के लोगों की नहीं बल्कि ए टू जेड की पार्टी है. उन्होंने लोगों से पटना में प्रस्तावित रैली में चलने का भी आह्वान किया और हाथ उठा कर लोगों से समर्थन भी मांगा. तेजस्वी ने कहा कि राजद सिर्फ विकास और रोजगार देने वाली पार्टी है. उन्होंने एक-एक कर मोतिहारी में उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को मंच से गिनवाया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.