मोतिहारी : सपही गांव में पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है, जहां जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत रघुनाथपुर ओपी के सपही गांव में विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर लोगों ने रविवार को जानलेवा हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में रघुनाथपुर ओपीध्यक्ष कंचन भास्कर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में मारपीट की सूचना पर पहुंची रघुनाथपुर ओपी पुलिस की गाड़ी पर ग्रामीणों ने एकाएक हमला बोल दिया. ईंट-पत्थर से किये गए हमले में ओपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झोपड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट
घटनास्थल से मिल रही जानकरी के अनुसार रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के सपही गांव में दो पक्षों के बीच एक झोपड़ी को हटाने को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. झोपड़ी हटाने को लेकर रविवार को दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हो गई. जानकारी के मुताबिक मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही एक पक्ष के लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला बोल दिया. जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वही इस हमले में पुलिस के चार जवान घायल हो गए. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.