Abhi Bharat

मोतिहारी : यूपी के हापुड़ में ट्रक-बस में हुई टक्कर, केसरिया के दर्जनों तीर्थयात्री हुए घायल

मोतिहारी || पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है. यूपी के हापुड़ में ट्रक-बस के बीच हुई टक्कर में बस सवार करीब दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्री घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज वहां के जिला अस्पताल में चल रहा है. बस सवार सभी तीर्थयात्री पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना अन्तर्गत गवंद्री गांव के रहने वाले बताएं जा रहे है. इस घटना की खबर मिलते ही गवंद्री गांव में सन्नाटा छा गया.सभी लोग अपने-अपने परिजनों का हाल जानने के लिए बेचैन हो उठे.

केसरिया से हरिद्वार जा रही थी बस, कुल 55 लोग थे बस में सवार

मिल रही जानकारी के अनुसार एक बस पर सवार होकर गवंद्री गांव के कुल 55 लोग तीर्थयात्रा के लिए हरिद्वार जा रहे थे कि इसी दौरान हापुड़ के समीप तीर्थयात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए.सभी घायलों का इलाज हापुड़ के जिला अस्पताल में चल रहा है.

घायल तीर्थयात्रियों में सिपाही सहनी, रामा सहनी, रामदेव सहनी, कुसुम देवी, राजेंद्र महतो सहित अन्य शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी तीर्थयात्री हरिद्वार से गंगा जी का जल लाकर अरेराज महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लाने के लिए बस से हरिद्वार जा रहे थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.