Abhi Bharat

मोतिहारी : होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं, कई थानों ने किया डीजे जब्त

मोतिहारी || रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने कमर कस लिया है. बीते तीन दिनों में जिले के सभी थानों में शांति समितियों की बैठकों का आयोजन कर पुलिस ने जिले वासियों से शांतिपूर्वक ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने का संदेश दिया है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जिले के सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ताओं एवं पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों से होली जैसे महापर्व को शांति पूर्वक माहौल में संपन्न कराने में सहयोग करने का आग्रह किया है.

केसरिया,पहाड़पुर एवं सुगौली पुलिस ने जब्त किया डीजे

जिले के केसरिया, पहाड़पुर एवं सुगौली थाने की पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर दर्जनों डीजे सेट को जब्त किया है.एसडीएम एवं एसडीपीओ के निर्देश पर सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने पांच दर्जन डीजे सेट को जब्त किया है. इस संदर्भ में केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि इस वर्ष की होली आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच मनाई जा रही है. इसलिए होली में हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.

उन्होंने बताया कि हुड़दंग मचाने वालों की पहचान वीडियो एवं फोटो के आधार पर करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार भी किया जाएगा. थानाध्यक्ष के मुताबिक, चुनावी माहौल में हर हाल में होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है. उन्होंने केसरिया वासियों से परंपरागत वाद्ययंत्रों के साथ होली मनाने की अपील की है.उधर, रंगों के त्योहार होली को देखते हुए शनिवार की शाम ढाका थाने की पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.