Abhi Bharat

बड़ा हादसा : मोतिहारी के खटोलवा में मेले में लगा ट्रेन झूला टूटा, एक युवती की मौत, तीन घायल

मोतिहारी || पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खटोलवा गांव में हो रहे महायज्ञ स्थल पर बीती रात्रि उस समय अफरातफरी मच गई, जब मेले में लगे ट्रेन झूला का एक बॉगी टूट कर पलट जाने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

इस हादसे के बाद महायज्ञ स्थल पर पहुंचे मृतका के परिजनों के रुदन-क्रदन से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह समेत कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

फिलवक्त, पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के अन्य घायलों की चिकित्सा जारी है.

कल्याणपुर के खटोलवा में हो रहा महायज्ञ

मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खटोलवा गांव में महायज्ञ हो रहा है. महायज्ञ स्थल पर मेला लगा हुआ है. बीती रात्रि महायज्ञ के मेले में भारी संख्या में लोग जुटे थे. मेले में तरह-तरह की दुकान और कई झूला लगे हुए हैं. कुछेक युवक एवं युवतियां झूले का आनंद ले रहे थे, तभी तेज गति में चल रही एक टॉय ट्रेन का बोगी रनिंग ट्रैक से टूटकर गिर गया. ट्रेन झूले पर सवार एक युवती की मौत हो गई. मृत युवती की पहचान गवन्द्री गांव के निवासी अजय सिंह की 19 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. वहीं तीन युवतियां जख्मी हो गई, जख्मी रुबी कुमारी का इलाज चल रहा है. वहीं दो अन्य घायलों की पहचान की जा रही है.

नवंबर में होनी थी प्रिया की शादी

टॉय ट्रेन हादसे की मृतका 19 वर्षीया प्रिया की शादी तय हो गई थी. हाथों में मेहंदी सजने से पहले ही टॉय ट्रेन ने प्रिया की इहलीला समाप्त कर दी. प्रिया की शादी नवंबर में होनी थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी, इसी बीच वह शनिवार की रात मेला देखने गई थी, जहां हादसे का शिकार होकर वह असमय काल के गाल में समा गई.

हादसे को लेकर क्या बोलें एसडीपीओ

इस हादसे के संदर्भ में पुछे जाने पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने अभी भारत को बताया कि कल्याणपुर के खटोलवा गांव में महायज्ञ हो रहा है. महायज्ञ के मेले में टॉय ट्रेन बेपटरी हो गई. जिसमें एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां जख्मी हैं. मृतक की पहचान हो गई, जबकि घायलों के बारे में जानकारी ली जा रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.