Abhi Bharat

मोतिहारी : दो-दो पेट्रोल पंप लूटकांड का हुआ खुलासा, हथियार के साथ धराया लूटेरा

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) जिले के केसरिया में पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए केसरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित गायत्री माया पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल रहे एक अपराधी को लोडेड देसी कट्टा के साथ केसरिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया. पेट्रोल पंप लूटकांड के बाद से केसरिया पुलिस लगातार लूटेरों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने में जुटी थी.

पेट्रोल पंप लूट में शामिल सभी अपराधी चिह्नित, जल्द होगी गिरफ्तारी : एसडीपीओ

पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को केसरिया थाना में पत्रकारों को बताया कि केसरिया पुलिस को बीती रात्रि यह सूचना मिली थी कि एक अपराधी केसरिया बाजार में घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर तलाशी के दौरान स्थानीय पितांबर चौक के समीप से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सोनू कुमार बताया है जो बिजधरी ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि पुछताछ के दौरान उसने केसरिया थाना क्षेत्र के रामपुर एवं डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी बाजार स्थित पेट्रोल पंप लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

गिरफ्तार सोनू ने पुछताछ में बताया है कि दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसने दोनों पेट्रोल पंप लूटकांड को अंजाम दिया है. गिरफ्तार अपराधी छतौनी थाना कांड संख्या 517/23 में भी फरार चल रहा था. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी द्वारा अपने जिन साथियों का नाम पुलिस को बताया गया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावे केसरिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उदय कुमार, दारोगा निर्मल उरांव, पीएसआई राजीव रंजन एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.