Abhi Bharat

मोतिहारी : गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे को रक्सौल पुलिस ने दबोचा

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार के नेपाल सीमावर्ती भारतीय शहर रक्सौल में छापेमारी कर पूर्वी चंपारण पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक सक्रिय गुर्गे को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है. विश्नोई गैंग के इस सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का गिरफ्तार सक्रिय सदस्य विनय गुप्ता पश्चिमी चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. विनय गुप्ता पूर्व में गिरफ्तार विश्नोई गैंग के गुर्गे शशांक पाण्डेय का नजदीकी रहा है. शशांक ने ही विनय को इस गैंग से जोड़ा था. विनय गुप्ता की गिरफ्तारी में बेतिया पुलिस भी रक्सौल पुलिस को काफी सहयोग किया है.पुलिस गिरफ्तार विनय गुप्ता से लगातार पूछताछ कर रही है.

वर्ष 2023 में भी हो चूकी है गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी

लॉरेंस विश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी के संदर्भ में पुछे जाने पर रक्सौल के एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. बेतिया पुलिस के सहयोग से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार विनय गुप्ता पूर्व में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गिरफ्तार किए गए शशांक पाण्डेय का सहयोगी है.

यहां बता दें कि 22 अक्टूबर वर्ष 2023 को मोतिहारी पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सक्रिय सदस्य शशांक पाण्डेय और त्रिभुवन साह को गिरफ्तार किया था. शशांक पांडेय पश्चिमी चंपारण जिला का रहने वाला है. वहीं त्रिभुवन साह रक्सौल का रहने वाला है. अब पुलिस ने इन दोनों के सहयोगी विनय गुप्ता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विनय गुप्ता से पुलिस टीम लगातार पुछताछ में जुटी है. पुछताछ के बाद कुछ बड़ा खुलासा होने की पूरी संभावना है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply