Abhi Bharat

कैमूर : ऑन लाइन सट्टा में हार गया 10 लाख रूपये तो लूट कांड का झूठा मामला कराया दर्ज

कैमूर/भभुआ || कैमूर से बड़ी खबर है, जहां एक युवक ऑन लाइन सट्टा में 10 लाख रूपये हार गया तो दुर्गावती थाना में लूट कांड झूठा केस दर्ज करा दिया. वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए डेढ़ लाख रुपए, बाइक, मोबाइल और अन्य सामान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

बृहस्पतिवार को एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रोहतास जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के करमाही गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र कुश कुमार सिंह द्वारा 18 अप्रैल 2024 को दुर्गावती थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था कि दुर्गावती थाना अंतर्गत महमूदगंज एवं धनेच्छा के बीच चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा वादी से हाथापाई करके एक विवो कंपनी का स्मार्टफोन, एक सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन एवं टैब बायोमेट्रिक मशीन तथा गाड़ी की डिक्की से 1,50,787 रुपए एवं मोटरसाइकिल की चाबी लूट को लूट लिया गया है. इसके बाद दुर्गावती थाना की पुलिस द्वारा मामले के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूट कांड का सफल उद्वेदन किया गया और लूट की गई मोबाइल तथा कुल रकम 150787 रुपए को वादी कुश कुमार सिंह की निशानदेही पर उसके घर से बरामद किया गया तथा लूट की गई सैमसंग टैब, बायोमेट्रिक मशीन, पॉकेट, पर्स एवं बैग को वादी की निशान देही पर घटना स्थल के पश्चिम फ्लाई ओवर के दक्षिण शीशम के बगीचे में स्थित कुआ के पास से बरामद किया गया. इसके बाद कांड को लेकर वादी कुश कुमार सिंह से पूछताछ किया गया तो पूछताछ के क्रम में उसने अपनी बात स्वीकार किया कि उसके द्वारा दर्ज कराया गया लूट कांड का मामला फर्जी है एवं पैसे मोबाइल लूट जैसी घटना घटित नहीं हुई है.

एसपी ने बताया कि वादी कुश कुमार सिंह को विगत कुछ वर्षों से ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत हो गई थी, जहां वह 8 से 10 लाख रुपए सट्टा मे हार चुका था. सट्टे के कारोबार में फस जाने एवं पैसा सट्टा में हार जाने के कारण यह एक सोची समझी साजिश के तहत एक फर्जी लूट की घटना को मन गढंत कहानी बनाकर झूठा केस दुर्गावती थाना में दर्ज कराया था. वहीं मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वादी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply