मोतिहारी : केसरिया प्रखंड परिसर में सांसद राधामोहन सिंह ने किया भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण
मोतिहारी || पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड परिसर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया.
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार और देश ही नहीं बल्कि दुनिया के पैमाने पर केसरिया की पहचान भगवान बुद्ध और उनसे जुड़े बौद्ध स्तूप से है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के सत्य,अहिंसा, सम भाव और सबके विकास के विचार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर ने देश भर में प्रसारित करने का काम किया था. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की एनडीए सरकार भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज का समेकित विकास कर रही है.
मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का नतीजा है कि आज देश के हरेक गरीब के घर में शौचालय बना और हर घर में गैस का चुल्हा जल रहा है. पीएम मोदी को देश की जरूरत बताते हुए उन्होंने केसरिया की जनता से पुनः भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की. उन्होंने मंच से अबकी बार चार सौ पार और हम हैं मोदी का परिवार का नारा भी बुलंद किया. प्रतिमा अनावरण समारोह की अध्यक्षता केसरिया-कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने की. जबकि मंच का संचालन भाजपा नेता शंभू महतो ने किया.
इन नेताओं ने किया समारोह को संबोधित
केसरिया प्रखंड परिसर में आयोजित भगवान बुद्ध की प्रतिमा अनावरण समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह के अलावे मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार, गोविंदगंज के विधायक सुनील मणि तिवारी, हरसिद्धि के विधायक कृष्णनंदन पासवान, पीपरा के विधायक श्यामबाबू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पूर्व जिलाध्यक्ष पं चंद्र किशोर मिश्र, पूर्व जिप अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मंयकेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया.
प्रखंड प्रमुख सहित ये सभी लोग रहे समारोह में मौजूद
भगवान बुद्ध के प्रतिमा अनावरण समारोह के मौके पर प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण, नपं के पूर्व अध्यक्ष रिंकू पाठक, भाजपा नेता आनंद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, विजय जायसवाल, प्रफुल्ल कुंवर, सीताराम यादव, मुन्ना खां, देवा लाल यादव, दिनेश्वर सिंह, रौशन कुमार, राजदेव यादव, पिंटू पांडेय, राजीव कुमार सिंह एवं सियावर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावें स्थानीय लोग मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.