Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी में होली के दिन फूहड़ गाना बजाने वाले जाएंगे जेल, शांति समिति की बैठक में बीडीओ ने दिया निर्देश

सीवान जिले के पचरूखी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष संजीत कुमार एवं बीडीओ वैभव शुक्ल ने की.

बैठक में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने इस पर्व में मुख्य रूप से शराब का सेवन तथा धंधा करने वालों एवं हुड़दंग के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही. पचरूखी थानाअध्यक्ष सहित अन्य 14 नए पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही. थानाध्यक्ष ने कहा होली का पर्व महान पर्व है. इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मानते हैं. वहीं बीडीओ ने कहा कि डीजे व फूहड़ गानों पर भी हमें नजर बनाये रखने की जरुरत है. अगर, फूहड़ गाना बजाते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जाएगा. होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है. जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर शांति से होली मनाये, बिना स्वीकार वाले को रंग नहीं लगाए.

बैठक में भाजपा नेता त्रिलोकी सिंह पटेल, संतोष कुमार आडवाणी, जीतेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया कबीर यादव, विजय सिंह, संदीप सिंह एवं टिंकू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.