Abhi Bharat

कैमूर : मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत दुसरा गंभीर रूप से घायल

कैमूर में सोमवार को एक तेज रफ्तार मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार एक मजदूर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर उदासी देवी हाई स्कूल के पास की है.

बताया जाता है कि मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी नंदू बिंद का 32 वर्षीय पुत्र राजिंदर विंद बताया जाता है. जबकि घायल सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा गांव निवासी जय प्रकाश बिंद बताया जाता है. वहीं भभुआ अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक भभुआ के हरिद्वार सिंह के छड़ सीमेंट की दुकान पर काम करता था जो कि आज मुंशी के साथ बाइक से बकाए राशि की वसूली के लिए सिकठी गांव गया था, जहां से बकाया की राशि वसूल कर दोनों बाइक से वापस दुकान पर लौट रहे थे, इसी दौरान अखलासपुर बाईपास उदासी देवी हाई स्कूल के पास मिट्टी लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दोनो मजदूर और मुंशी को रौंद दिया और फरार हो गया. वहीं घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनो को भभुआ के सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां इलाज के दौरान मजदूर राजिंदर बिंद की मौत हो गई जबकि घायल मुंशी जयप्रकाश बिंद का इलाज किया जा रहा है.

वहीं मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृत देख उनमे चीख पुकार मच गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके ही एक मात्र कमाई पर पुरा परिवार का खर्चा चलता था, इसलिए उन्होने जिला प्रशासन से आपदा के तहत मिलने वाली मुआवजा की मांग को है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, जिसपर जानकारी देते हुए भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि अगर मृतक के परिजन थाना में आवेदन देते हैं तो ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.