Abhi Bharat

मोतिहारी : एमएलसी महेश्वर सिंह बने बिहार पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर

मोतिहारी || पूर्वी चंपारण स्थानीय निकाय क्षेत्र के एमएलसी महेश्वर सिंह को बिहार सरकार ने बड़ी जवाबदेही दी है. महेश्वर सिंह को बिहार पर्यटन विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने एमएलसी महेश्वर सिंह का मनोनयन पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष पद पर किया है. इसके अलावे एमएलसी महेश्वर सिंह को विधान परिषद् की आपदा प्रबंधन समिति एवं विशेषाधिकार समिति का सदस्य भी बनाया गया है.

वहीं बिहार सरकार की ओर से इस बड़ी जवाबदेही मिलने पर एमएलसी महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के प्रति आभार जताया है.

बता दें कि महेश्वर सिंह पूर्वी चंपारण स्थानीय निकाय क्षेत्र से निर्दलीय एमएलसी हैं. बिहार की राजनीति में महेश्वर सिंह की पहचान के प्रखर एवं संघर्षशील जननेता के रुप में है. विधानसभा हो या विधान परिषद् वे दोनों सदनों में जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं. एमएलसी बनने से पहले वे पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक भी रहे हैं.

अध्यक्ष बनने पर महेश्वर सिंह को मिल रही बधाई, समर्थकों ने बांटी मिठाई
एमएलसी महेश्वर सिंह को बिहार पर्यटन विकास समिति का अध्यक्ष एवं विधान परिषद् की दो-दो समितियों का सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. मंगलवार को इसकी सूचना मिलते ही श्री सिंह के समर्थकों ने जमकर मिठाई बांटी और अपने नेता को बधाई दी.बधाई देने वालों में एमएलसी के जिला प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव, अरेराज अनुमंडल प्रतिनिधि पप्पू पांडेय, चकिया अनुमंडल प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार यादव, रक्सौल अनुमंडल प्रतिनिधि रमेश सिंह, सिकरहना अनुमंडल प्रतिनिधि हेलाल अहमद, वरीय नेता अब्दुल हमीद कैप्टन, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रामकुमार तिवारी, चुन्नू सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, मो सुल्तान, सुशील द्विवेदी, हरेन्द्र प्रसाद यादव, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र राम एवं सुनील सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.