Abhi Bharat

मोतिहारी : स्कूलों में छुट्टी कटौती के खिलाफ एबीवीपी ने निकाला आक्रोश मार्च, सीएम का जलाया पुतला

मोतिहारी में शुक्रवार को सूबे के सरकारी स्कूलों में साल 2024 की छुट्टी का कैलेंडर जारी होने के बाद से छुट्टी में कटौती के विरोध में मुंशी सिंह महाविद्यालय से एबीवीपी के बैनर तले छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की. इस दौरान आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया.

इस मौके पर उपस्थित छात्रों के बीच एबीवीपी के नगर मंत्री हिमांशु सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए ईद, बकरीद, मुहर्रम की छुट्टी को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही शिक्षकों की कार्य अवधि को बढ़ा कर 9 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक कर दिया गया है, जो कहीं से न्यायसंगत नहीं है. नगर मंत्री ने कहा कि सरकारी आदेश की वापसी तक एबीवीपी का आंदोलन जारी रहेगा.

वोट की राजनीति कर रही बिहार सरकार

इस मौके पर एबीवीपी महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने जातीय गणना कराकर सबसे पहले हिंदूओं को जाति में बांट दिया. उन्होंने कहा कि छुट्टी कटौती के सरकारी आदेश से सामाजिक सौहार्द खराब हो सकता है. एबीवीपी नेता ने कहा कि सरकार वोट बैंक के लिए लगातार ऐसा कर रही है. उन्होंने सरकार से अपना फैसला शीघ्र वापस लेने और इस प्रकार का विरोधाभासी आदेश देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

मौके पर महाविद्यालय मंत्री कुणाल सिंह,आयुष भारद्वाज, रिशु प्रताप सिंह, राजन कुमार, उज्ज्वल गुप्ता, रितिक कुमार पांडेय, हिमांशु भारद्वाज, आयुष गुप्ता, उत्कर्ष दुबे, आशीर्वाद झा एवं आदर्श सिंह सहित सैकड़ों एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.