Abhi Bharat

मोतिहारी : बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलटने से 22 लोगों के डूबने की आशंका, राहत एवं बचाव कार्य जारी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है, जहां रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जिले के सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में लोगों से भरी एक नाव पलट गयी. इस नाव हादसे में करीब 22 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. दिल को दहला देने वाला यह नाव हादसा जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में हुई है.

बता दें कि नाव हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी. भारी संख्या में लोग नदी किनारे पहुंच गये. नाव हादसे की सूचना पाकर सिकरहना अनुमंडल प्रशासन के पदाधिकारी एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. टीम ने पहुंचते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

एक बच्ची का शव बरामद, पांच लोग अस्पताल में भर्ती

समाचार लिखे जाने तक नदी से एक बच्ची का शव बाहर निकाल लिया गया है. जबकि पांच अन्य लोगों को भी बाहर निकाल कर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारी नाव हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा की जा रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.