कटिहार : बहु का हाथ पकड़ने पर ससुर के चेहरे पर कालिख-चुना पोत जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया
कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा गांव में 52 वर्षीय एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने चेहरे पर कालिख-चूना पोत चप्पल-जूता की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि पत्नी से हो रहे विवाद के दौरान बहू के पहुंचने पर उसने बहू का हाथ पकड़ लिया था. इतनी से बात को तूल देते हुए ग्रामीणों ने तालिबानी फरमान सुना दिया. हालांकि इस संबंध में अभी तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
भटवारा गांव वासी दरोगी ऋषि एवं उसकी पत्नी ननकी देवी के बीच विवाद हो रहा था. बीच-बचाव करने उसकी बहू वहां पहुंच गई. इस विवाद के दौरान ही दरोगी ऋषि द्वारा बहू का हाथ पकड़ उसे इस विवाद में न पड़ने को कहा गया. इसको लेकर ननकी देवी ने ग्रामीणाों को इसकी सूचना दी. गांव के लोगों ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए दरोगी ऋषि के गले में चप्पल का माला पहनाते हुए मुंह में कालिख चुना लगा दिया और पीठ पर ओखली बांधकर पूरे गांव में घुमाया.
वहीं कोढ़ा थाना के थानाध्यक्ष रविद्र कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.