कटिहार : अंतरराज्यीय फेरी सेवा का माल वाहक जहाज दुर्घटनाग्रस्त, 11 ट्रक गंगा नदी में समाये
कटिहार से बड़ी खबर है, जहां बिहार-झारखंड के साहिबगंज और मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 18 ट्रक लदे हुये थे. साहेबगंज के गरम घाट से मनिहारी कुटी घाट आने के क्रम में 11 ट्रक गंगा नदी में गिर कर समा गये जबकि बाकी बचे ट्रक को लेकर जहाज पुनः गरम घाट साहेबगंज की और रवाना हो गया.
जहाज पर लगभग 18 स्टोन लोड ट्रकों के होने की बात बतायी जा रही है. इसके साथ ही ट्रकों के ड्राइवर और खलासी भी सवार थे. हादसे में जहाज के चालक दल के सदस्यों और ट्रकों के ड्राइवर-खलासी के डूबने की आशंका है.
वहीं गंगा में जहाज के डूबने की सूचना मिलने के बाद साहिबगंज प्रशासनिक बचाव एवं राहत कार्य के लिए सक्रिय है. वहीं मनिहारी प्रशासन भी मनिहारी घाट पर देर रात से ही विधि व्यवस्था संधारण में लगी हुई है. इस बाबत कटिहार जिला प्रशासन का कहना है कि घटना झारखंड के साहेबगंज जिला की है. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.