Abhi Bharat

कटिहार : कोविड-19 टीकाकरण में जिला को बिहार में मिला तीसरा स्थान

कटिहार जिला को कोविड-19 टीकाकरण में बिहार में तीसरा स्थान मिला है. टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण अभियान में पूरे बिहार में कटिहार तीसरा स्थान पर है.

कुछ दिन पहले तक टीका कारण के मामले में बहुत पीछे रहने वाले कटिहार जिला के इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि कटिहार जिले में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से करीब 17,481 लोगों का अभी तक टीकाकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि कटिहार जिला पूरे बिहार में कोविशिल्ड टीका करण के मामले मे बिहार में दूसरा स्थान पर है, जबकि कोवैक्सीन और कोविशिल्ड को मिलाकर टीकाकरण अभियान में पूरे बिहार में तीसरा स्थान पर है. उन्होंने बताया कि पहला स्थान पटना जिले का है जबकि दूसरा स्थान भागलपुर जिले का है.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी करीब तीन लाख साठ हजार लोगों को पहले डोज का टीका दिया गया है, जबकि करीब 80 हजार लोगों को टीका का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है और खास कर बाढ़ के संभावित इलाको में तेजी से टिका कारण कार्य चल रहा है. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.