Abhi Bharat

कटिहार : बाढ़ से त्रस्त विस्थापितों के लिए हुई पॉलीथिन की व्यवस्था

कटिहार में बाढ़ के दस्तक के साथ ही विस्थापितों के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है. फिलहाल, महानंदा नदी के इलाके में पानी बढ़ने लगा है, जबकि गंगा नदी में अब तक सामान्य स्थिति है.

बता दें कि बाढ़ के दौरान सबसे बड़ी परेशानी लोगों को आश्रय स्थल के रूप में होता है. बिहार सरकार इसे लेकर जिला स्तर पर सबसे जरूरी पॉलिथीन व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा कर रहे हैं. इसी करी में कटिहार अनुमंडल परिसर से आपदा विभाग द्वारा ट्रैक्टरों में लादकर बाढ़ ग्रस्त इलाके से जुड़े प्रखंडों और पंचायतों में में विस्थापित होने की स्थिति में आश्रय स्थल के रूप में सहारा के लिए पॉलिथीन भेजा जा रहा है.

कटिहार आपदा के प्रभारी एडीएम विजय कुमार ने कहा कि अब तक कटिहार में एक लाख आठ हजार पीस पॉलिथीन आ चुका है. जिसमें से सत्तर हजार पीस पॉलीथिन बाढ़ ग्रस्त इलाके से ताल्लुक रखने वाले प्रखंड और पंचायत में भेजा जा चुका है, आगे भी लगातार यह कार्य जारी है. (सुमन शर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.