कैमूर : जिप सदस्यों ने जिप अध्यक्ष रिंकी सिंह के खिलाफ डीएम और सिविल सर्जन को दिया आवेदन, मेडिकल टीम गठित कर इलाज कराने की मांग की

कैमूर में जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्यों के बीच उपजे विवाद का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को फिर जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह के खिलाफ जिला परिषद सदस्यों ने डीएम सावन कुमार और सिविल सर्जन मीना कुमारी के पास आवेदन दिया और गुहार लगाया कि जिला परिषद अध्यक्ष का मानसिक संतुलन खो गया वो बीमार है, एक मेडिकल टीम गठित कर उनकी इलाज कराई जाए.
बता दे कि मामला 17 जून का है जब जिला परिषद की बैठक चल रही थी, तभी भभुआ जिला परिषद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल योजनाओं की राशि सभी प्रखंडो में एक समान देने की बात कहते हुए खड़े हो गए. वहीं कुल 12 जिला परिषद सदस्य भी अपनी मांग को लेकर हंगामा करने लगे तो जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ने विकास सिंह को बैठने को कहा, साथ ही चुप रहने की नसीहत भी दी, जिस पर विकास सिंह भड़क गए और दोनों में तूं-तूं, मैं-मैं के साथ अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि अध्यक्ष रिंकी सिंह बैठक बीच मे छोड़ कर चली गई और भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के खिलाफ़ कैमूर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा को आवेदन दी कि मेरे साथ बदसलूकी और जान से मारने की धमकी दिए हैं. वहीं विकास सिंह भी जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ डीएम एसपी को आवेदन दिया कि अध्यक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया. इसके बाद पूरे जिले में चर्चा का बाजार गर्म है. जिला परिषद सदस्यों और अध्यक्ष में जुबानी तीर छोड़े जा रहे है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
विकास सिंह का दावा है की 19 जिला परिषद सदस्यों में 12 उनके पक्ष में है और अध्यक्ष के योजनाओं के बराबर बटवारे की मांग कर रहे हैं. उनका यह भी आरोप है 19 में से 12 जिला परिषद सदस्यों को दर किनार कर अपने चहेते जिला परिषद सदस्यों को योजना दे रही है. अब तो महिला जिला परिषद सदस्यों ने भी जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह के खिलाफ कमर कस ली है. सड़क से लेकर सदन तक मुहतोड़ जबाब देने को तैयार हैं. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.