Abhi Bharat

कैमूर : ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

कैमूर में गुरुवार को तेज रफ़्तार ट्रक ने एक युवक की जान ले ली. वहीं घटना ने नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर घंटो प्रदर्शन किया. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ देवी रोड की है.

बताया जाता है कि गुरुवार को भभुआ देवी रोड के पास सोनू गुप्ता नामक एक युवक सड़क पार कर रहा था उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया, जिससे युवक घायल हो गया. वहीं उसके परिजन आनन फानन में उसे लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

उधर, घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों की मांग थी कि इस सड़क से बड़ी वाहन के परिचालन पर रोक लगाए जाए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम तोड़वाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.