Abhi Bharat

कैमूर : श्रमिकों को घर पर ही मिलेगा रोजगार, डीएम ने मनरेगा के अलावें 15 अन्य सेक्टरों में रोजगार मुहैया कराने की कही बात

कैमूर में राज्य सरकार के निर्देश पर श्रमिकों को घर पर ही रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण रोजगार योजना की की शुरूआत किये जाने का बाद बिहार के 32 जिलों में श्रमिको को इस योजना का लाभ उठा मिलेगा. जिसमे कैमूर जिला भी शामिल है.

शनिवार को इस बाबत जानकारी देते हुए कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कैमूर में अब तक 25 हजार प्रवासी मजदूर जिले में आए हैं, जिसमें से चार हजार श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा रोजगार दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शेष अन्य लोगो को 15 सेक्टरों में स्किल चयन के बाद रोजगार मिल जाएगा.

डीएम ने बताया कि 15 सेक्टरों में श्रमिकों के लिए रोजगार दिया जाएगा. मनरेगा के तहत चार हजार श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है. चार बडे कलस्टर के लिए चांद, रामपुर और भगवानपुर में हौजरी सेक्टर खोला जाना है, जिसमें भारी पैमाने पर श्रमिकों को रोजगार मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि 22 जून से प्रखंडो में कैम्प लगा कर रोजगार मेला में श्रमिकों का चयन किया जाएगा, जिससे बाहर से आए श्रमिक बिना रोजगार के ना रह सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.