Abhi Bharat

कैमूर : बिजली के शॉट-सर्किट से गेंहू की खेत मे लगी आग, कटनी हो जाने के कारण नहीं हुआ कोई नुकसान

कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नुआंव प्रखंड के मापतपुर गांव में मंगलवार को गेंहू की खेत भीषण आग लग गई. हालांकि ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर तुरन्त काबू पा लिया गया जिससे कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. आग लगने का कारण बिजली के शार्ट सर्किट से बताया जा रहा है.

ग्रामीणों की माने तो गेहूं की कटनी हार्वेस्टर द्वारा कर दी गई थी जो कि कटे हुए भाग को चारा बनाने के लिए छोड़ा गया था पर वही जल गया. जिससे ज्यादा तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन अब पशुओं को चारा के लिए किसानों को परेशानी होगी.

वहीं नुआंव प्रखंड कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जो कि वहां लगे बोरिंग में नंगे तार की वजह से हुई. हालांकि गेंहू का नुकसान कुछ भी नहीं हुआ है, नुकसान होने से पहले दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया बस केवल पराली ही जली है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.